कृष्ण मुरारी यादव
मैं कृष्ण मुरारी यादव राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, अलवर राजस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत हूँ। मैं हिन्दी, संस्कृत, भूगोल, राजनैतिक विज्ञान से स्नातक तथा संस्कृत साहित्य, हिन्दी साहित्य,धर्मशास्त्र से शास्त्री हूँ।
मैंने हिन्दी साहित्य से स्नातकोत्तर किया है। मेरा यह ब्लॉग हिन्दी भाषा-प्रेमी विद्यार्थियो, आदरणीय आचार्यों को समर्पित है।
मेरा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है,कि वर्तमान भौतिकवादी वैज्ञानिक युग में विज्ञान के समस्त समुहों में, गणित, सामाजिक व पर्यावरण के साथ-साथ आधुनिक विषयों में ऑनलाइन ढेरों पाठ्यसामग्री उपलब्ध हो जाती है, किन्तु हिन्दी भाषा सम्बन्धी स्तरीय विषय-वस्तु का अभाव है ।
अत: मेरा प्रयास है,कि मैं इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण, हिन्दी काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास, हिन्दी रचना के साथ-साथ हिन्दी व्याकरण प्रश्न-पत्र, हिन्दी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न-पत्र सरल व संक्षिप्त भाषा-शैली में पोस्टों का शतक बना सकूँ।
इस ब्लॉग के बारे में अपनी प्रतिक्रिया E Mail द्वारा kmyadav77@gmail.com तथा दूरभाष द्वारा 919413736109 पर जरूर दें ताकि आपकी प्रतिक्रिया जानकर इसमें आवश्यक संशोधन कर इसे और उपयोगी और त्रुटिरहित बनाया जा सके ।
...........धन्यवाद
मैंने हिन्दी साहित्य से स्नातकोत्तर किया है। मेरा यह ब्लॉग हिन्दी भाषा-प्रेमी विद्यार्थियो, आदरणीय आचार्यों को समर्पित है।
मेरा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है,कि वर्तमान भौतिकवादी वैज्ञानिक युग में विज्ञान के समस्त समुहों में, गणित, सामाजिक व पर्यावरण के साथ-साथ आधुनिक विषयों में ऑनलाइन ढेरों पाठ्यसामग्री उपलब्ध हो जाती है, किन्तु हिन्दी भाषा सम्बन्धी स्तरीय विषय-वस्तु का अभाव है ।
अत: मेरा प्रयास है,कि मैं इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण, हिन्दी काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास, हिन्दी रचना के साथ-साथ हिन्दी व्याकरण प्रश्न-पत्र, हिन्दी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा प्रश्न-पत्र सरल व संक्षिप्त भाषा-शैली में पोस्टों का शतक बना सकूँ।
इस ब्लॉग के बारे में अपनी प्रतिक्रिया E Mail द्वारा kmyadav77@gmail.com तथा दूरभाष द्वारा 919413736109 पर जरूर दें ताकि आपकी प्रतिक्रिया जानकर इसमें आवश्यक संशोधन कर इसे और उपयोगी और त्रुटिरहित बनाया जा सके ।
...........धन्यवाद
1 comment:
Good and useful blog.
Post a Comment