प्रयोग के आधार पर शब्दों के भेद
प्रयोग के आधार पर शब्दों को आठ वर्गों में विभक्त किया गया है |
- संज्ञा
- सर्वनाम
- क्रिया
- विशेषण
- क्रियाविशेषण
- सम्बन्धबोधक
- समुच्चय बोधक
- विस्मयादि बोधक
विकार के आधार पर शब्द-भेद
विकार के आधार पर शब्दों को दो भागों में बांटा गया है ।
- विकारी शब्द
- अविकारी शब्द
विकारी शब्द - वे शब्द जिनमें प्रयोग के समय लिंग-वचन-कारक-काल आदि के आधार पर परिवर्तन हो जाता है ।विकारी शब्द कहलाते हैं।ये हैं - संज्ञा,सर्वनाम,क्रिया तथा विशेषण आदि विकारी शब्द होते हैं।
अविकारी शब्द -वे शब्द जिनका रूप प्रयोग के समय किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं होता है, उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं।
क्रियाविशेषण,संबंधबोधक ,समुच्चयबोधक,विस्मयादिबोधक शब्द अविकारी शब्द हैं।
हिन्दी भाषा व्याकरण, काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का इतिहास एवं हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट देने उनकी उत्तर व्याख्या वीडियो देखने के लिए log in करें hindikojano.com और हिन्दी भाषा से सम्बंधित समस्त विषय-वस्तु प्राप्त करें |
हिन्दी भाषा व्याकरण, काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का इतिहास एवं हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट देने उनकी उत्तर व्याख्या वीडियो देखने के लिए log in करें hindikojano.com और हिन्दी भाषा से सम्बंधित समस्त विषय-वस्तु प्राप्त करें |
2 comments:
Thanks 😘
Thank you for this it help me in exam
Post a Comment