क्रिया (Verb)
जिन शब्दों के माध्यम से कार्य को करने या होने का बोध होता है, वे क्रिया कहलाते हैं | क्रिया के मूल अंश को धातु कहते हैं |- हिंदी भाषा में क्रिया वाक्य के मध्य या अन्त कहीं भी हो सकती है |
- क्रिया विकारी शब्द है, इस पर लिंग, वचन, कारक, काल, पुरुष आदि का प्रभाव पड़ता है |
- यदि कर्ता के साथ विभक्ति चिह्न न लगा हो,तो क्रिया का लिंग, वचन कर्ता के अनुसार होता है |
- यदि कर्ता के साथ विभक्ति चिह्न लगा हो,तो क्रिया कर्म के अनुसार आती है |
- यदि वाक्य के कर्ता और कर्म दोनों के साथ विभक्ति चिह्नो का प्रयोग हो,तो वाक्य की क्रिया सदैव एकवचन पुल्लिंग होती है
- क्रिया का सामान्य रूप धातु में 'ना' जुड़ने से बनता है |
क्रिया के भेद
क्रिया के भेद हम दो आधारों पर कर सकते हैं-
(क) कर्म के आधार पर भेद
(ख) संरचना अथवा प्रयोग के आधार पर भेद
(क) कर्म के आधार पर क्रिया के भेद
कर्म के आधार पर क्रिया के भेद निम्न दो प्रकार हैं -
1 अकर्मक क्रिया -जिस वाक्य में क्रिया के साथ कर्म नही होता है ,वह अकर्मक क्रिया कहलाती है ।
जैसे- मोहन लिखता है । यहाँ लिखना अकर्मक क्रिया है ।
2 सकर्मक क्रिया - जब वाक्य में क्रिया के साथ-साथ कर्म भी हो, तो वह क्रिया सकर्मक क्रिया कहलाती है ।
जैसे- राधा गाना गाती है । यहाँ गाना सकर्मक क्रिया है ।
सकर्मक क्रिया भी दो प्रकार की होती है-
(अ) एक कर्मक क्रिया- जिस वाक्य में एक कर्म होता है ।
(ब) द्विकर्मक क्रिया - जिस वाक्य में दो कर्म होते हैं ।
(ख) संरचना के आधार पर क्रिया के भेद
संरचना के आधार पर क्रिया के चार भेद हैं-
1 संयुक्त क्रिया
2 नामधातु क्रिया
3 प्रेरणार्थक क्रिया
4 पूर्वकालिक क्रिया
1 संयुक्त क्रिया
जब दो या दो अधिक क्रियाओं से मिलकर एक पूर्ण क्रिया बनती है तो उसे संयुक्त क्रिया कहते हैं ।
जैसे- तुम मेरे घर आ जाया करो ।
2 नामधातु क्रिया
क्रिया को छोड़कर अन्य शब्दों(संज्ञा,सर्वनाम और विशेषण) में प्रत्यय जोड़ने से जो धातुएँ बनती हैं, उन्हें नामधातु क्रिया कहते हैं ।
जैसे- बात- बताना , हाथ- हथियाना ,अपना- अपनाना, गरम- गरमाना आदि ।
3 प्रेरणार्थक क्रिया
जब कर्ता स्वयं कार्य न करके किसी और को कार्य के लिए प्रेरित करता है, तो क्रिया प्रेरणार्थक कहलाती है ।
राजेश सोहन से कपडे धुलवाता है ।
4 पूर्वकालिक क्रिया
वह क्रिया जो मुख्य क्रिया से पहले आती है, पूर्वकालिक क्रिया कहलाती है ।
No comments:
Post a Comment