आदरणीय साथियों !
कई मित्रों द्वारा शुरुआती कक्षाओं का अध्यापन करवाया जाता है, उनके द्वारा उसी स्तर की कविताओं की माँग की गई थी । प्रस्तुत हैं कुछ बाल कवितायें -
(1)
बिल्ली का स्कूल
बिल्ली ने खोला स्कूल,
लेकर बैठी एक रूल ।
माफ़ करी जब पूरी फीस,
चूहे आये पन्द्रह-बीस ।
जब बिल्ली का मन ललचाया,
चुपके से एक चूहा खाया ।
जाने किसने खोली पोल,
शोर मचाया पीटा ढ़ोल ।
दरवाजे में ताला डाल,
चूहों ने कर दी हड़ताल ।।
(2)
हमारो बाबो मोटर गाड़ी चलावे,
औरन की गाड़ी में सीट बिछ्त है,
हमारो बाबो फटी बोरी बिछावे । हमारो बाबो ...............
औरन की गाड़ी में लाईट जलत हैं,
हमारो बाबो फूटी लालटेन जलावे । हमारो बाबो ...........
औरन की गाड़ी में डीजल डलत है,
हमारो बाबो धक्का दे दे चलावे । हमारो बाबो...............
औरन की गाड़ी में होरन बजत है।
हमारो बाबो फूटो पीपा बजावे । हमारो बाबो ..................
(3)
अनपढ़ बन्दर का ब्याह
अनपढ़ बन्दर बोला मम्मी
मैं भी ब्याह कराऊँ ।
सुन्दर और प्यारी सी एक बंदरिया लाऊँ ।
उसकी मम्मी बोली बेटा सुन ले साँची बात,
पढ़े नहीं गर अच्छे से तो नहीं ले जा सके बारात ।
श्री दीन दयाल शर्मा विरचित
नोट- हिन्दी भाषा व्याकरण, काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का इतिहास एवं हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट देने उनकी उत्तर व्याख्या वीडियो देखने के लिए log in करें hindikojano.com और हिन्दी भाषा से सम्बंधित समस्त विषय-वस्तु प्राप्त करें |
नोट- हिन्दी भाषा व्याकरण, काव्य-शास्त्र, हिन्दी साहित्य का इतिहास एवं हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन टेस्ट देने उनकी उत्तर व्याख्या वीडियो देखने के लिए log in करें hindikojano.com और हिन्दी भाषा से सम्बंधित समस्त विषय-वस्तु प्राप्त करें |
No comments:
Post a Comment