वचन (Number in Hindi)
वे शब्द जो संज्ञा के एक या अनेक(एक से अधिक) होने का बोध कराये, वचन कहलाते हैं |
जैसे - पुस्तक से पुस्तकें
हिंदी भाषा में वचन के दो भेद हैं
(1) एकवचन (2) बहुवचन
1 एकवचन -एक संज्ञा (व्यक्ति, वस्तु, स्थान) का बोध कराने वाले शब्द एकवचन कहलाते हैं।
जैसे-बच्चा, छाता और बिल्ली आदि शब्द |
जैसे-बच्चा, छाता और बिल्ली आदि शब्द |
2 बहुवचन- एक से अधिक संज्ञाओं (व्यक्तिओं,वस्तुओं,स्थानों) का बोध कराने वाले शब्दों को बहुवचन कहते हैं |जैसे- बच्चे, छाते और बिल्लियाँ आदि |
एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम
(क) अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में 'ए' जोड़ने से -
रात रातें
पुस्तक पुस्तकें
मशीन मशीनें
पतंग पतंगे
गाय गायें आदि शब्द |
(ख) आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में 'एँ' जोड़कर -
लता लताएँ
कथा कथाएँ
छात्रा छात्राएँ
महिला महिलाएँ आदि
(ग) 'इया' वे स्त्रीलिंग शब्द जिनके अन्त मे 'इया' शब्द आता है उनमें चन्द्रबिन्दु लगाने से -
डलिया डलियाँ
चिड़िया चिड़ियाँ
गुडिया गुड़ियाँ
चुहिया चुहियाँ आदि
(घ) इकारांत अथवा ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों अंत की 'ई' को ह्रस्व करके 'याँ' जोड़ने से -
रोटी रोटियाँ
साड़ी साड़ियाँ
लड़की लडकियाँ
गाड़ी गाड़ियाँ आदि
(ड) उकारांत, ऊकारांत, और औकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में 'एँ' जोड़ने से-
धेनु धेनुएँ
बहु बहुएँ
गौ गौएँ आदि
(च) आकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंत में 'आ' को 'ए' करने से -
तोता तोते
जूता जूते
रुपया रूपये
कपड़ा कपडे
केला केले आदि
(छ) संज्ञा शब्दों के अंत में 'गण','वृन्द','जन','वर्ग'और 'लोग' शब्द जोड़ने से -
मित्र मित्रगण
अध्यापक अध्यापकवृंद
बन्धु बन्धुजन
मजदूर मजदूरवर्ग
गरीब गरीबलोग आदि
एकवचन और बहुवचन में समान रहने वाले शब्द
बालक,राजा, डाकू, बन्दर, वृक्ष, घर, हाथी आदि शब्द
सम्बन्ध बताने वाले शब्द
मामा, चाचा, दादा, नाना आदि
हमेशा एकवचन में प्रयुक्त होने वाले शब्द
जनता, सत्य, वर्षा, आकाश, क्रोध, प्रेम, पानी, दूध आदि शब्द
No comments:
Post a Comment