नई कविता ने नवीन वस्तु-शिल्प और उक्ति-वैचित्र्य को अपनाकर जीवन का विविधतामय चित्रण, मुक्त छन्द में किया है |
नई कविता के अन्तर्गत विविध काव्यान्दोलन भी उठते रहे हैं | जैसे नई पीढी, अकविता, लघुमानव की अभिव्यक्ति, ताजी कविता आदि | 'नवगीत' और लोकधुनों पर भी कविताएँ लिखीं गई |
नई कविता के अन्तर्गत विविध काव्यान्दोलन भी उठते रहे हैं | जैसे नई पीढी, अकविता, लघुमानव की अभिव्यक्ति, ताजी कविता आदि | 'नवगीत' और लोकधुनों पर भी कविताएँ लिखीं गई |
नई कविता का प्रारम्भ
नई कविता प्रयोगवादी काव्य का अगला चरण है, हिन्दी में 'नये पत्ते ' सन् 1953 में लक्ष्मीकांत वर्मा और रामस्वरूप चतुर्वेदी के सम्पादन में निकला | इसके बाद 1954 में जगदीश गुप्त और रामस्वरूप चतुर्वेदी ने 'नई कविता' का अंक निकाला |
नई कविता के प्रमुख कवि
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
इनका जन्म 1911 ईस्वी में उत्तरप्रदेश के कसया में हुआ | इनका 1987 में देहान्त हुआ |
प्रयोगवाद और नई कविता दोनों के पुरोधा कवि के रूप में अज्ञेय जी की प्रतिष्ठा है | इन्होनें विशाल भारत, सैनिक, प्रतीक और दिनमान आदि पत्रिकाओं का सम्पादन किया | 'आँगन के पार द्वार' पर उन्हें साहित्य अकादमी तथा 'कितनी नावों में कितनी बार' पर ज्ञानपीठ पुरुष्कार मिला |
गजानन माधव मुक्तिबोध
गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म सन् 1917 को ग्वालियर जिले के श्योपुर कस्बे में हुआ | इनका जीवनकाल 1964 ईस्वी तक रहा |
इनकी प्रमुख रचनाएँ 'चाँद का मुँह टेढ़ा है', भूरी-भूरी खाक धूल, अँधेरे में, ब्रह्मराक्षस, चम्बल की घाटी आदि कालजयी रचनाएँ हैं |
भवानी प्रसाद मिश्र
इनकी प्रमुख रचनाएँ 'गीतफरोश,सतपुड़ा के घने जंगल, सन्नाटा, बुनी हुई रस्सी आदि |
धर्मवीर भारती
इनकी प्रमुख रचनाएँ 'ठंडा लोहा, अंधायुग, कनुप्रिया आदि |
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
इनकी प्रमुख कवितायें 'काठ की घंटियाँ, बांस का पुल, कुआनो नदी, गर्म हवाएँ, जंगल का दर्द, खूँटियों पर टंगे लोग आदि हैं |
उक्त के अलावा नरेश मेहता की वनपाखी सुनो, बोलने दो चीड को, उत्सवा, तुम मेरा मौन हो, संशय की एक रात, शबरी आदि | कुँवर नारायण की चक्रव्यूह,परिवेश' हम-तुम आदि तथा शमशेर बहादुर सिंह का सहयोग मुख्य रूप से रहा है |
इनकी प्रमुख रचनाएँ 'गीतफरोश,सतपुड़ा के घने जंगल, सन्नाटा, बुनी हुई रस्सी आदि |
धर्मवीर भारती
इनकी प्रमुख रचनाएँ 'ठंडा लोहा, अंधायुग, कनुप्रिया आदि |
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
इनकी प्रमुख कवितायें 'काठ की घंटियाँ, बांस का पुल, कुआनो नदी, गर्म हवाएँ, जंगल का दर्द, खूँटियों पर टंगे लोग आदि हैं |
उक्त के अलावा नरेश मेहता की वनपाखी सुनो, बोलने दो चीड को, उत्सवा, तुम मेरा मौन हो, संशय की एक रात, शबरी आदि | कुँवर नारायण की चक्रव्यूह,परिवेश' हम-तुम आदि तथा शमशेर बहादुर सिंह का सहयोग मुख्य रूप से रहा है |
No comments:
Post a Comment