हिन्दी व्याकरण प्रश्न-पत्र
कक्षा-5
पूर्णांक-25
नोट- (1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
(2) सभी प्रश्नों के निर्धारितांक उनके सम्मुख अंकित हैं ।
प्रश्न संख्या 1 से 5 तक के प्रश्नों में सही उत्तर का क्रमाक्षर कोष्ठक में लिखिए ।
(1) भारतीय संविधान में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है ? 1
(अ) 20 (ब) 26 (स) 33 (द) 22 ( )
(2) भारत की राष्ट्रभाषा की मान्यता किस भाषा को दी गई है ? 1
(अ) हिन्दी (ब) अंग्रेजी (स) अवधी (द) संस्कृत ( )
(3) स्वरों के भेद माने गये हैं - 1
(अ) 5 (ब) 2 (स) 3 (द) 4 ( )
(4) संस्कृत भाषा से हिन्दी भाषा में ज्यों के त्यों प्रयुक्त होने वाले शब्द कहलाते हैं- 1
(अ) तद्भव (ब) तत्सम (स) रूढ़ (द) योगरूढ़ ( )
(5) अलग होने के भाव में कौनसा कारक होता है ? 1
(अ) करण (ब) कर्म (स) सम्प्रदान (द) अपादान ( )
(6) निम्न शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए- 4
(अ) आकाश ............... , .........................
(ब) जल .................. , ........................
(स) आँख ................... , .......................
(द) नदी ......................, .......................
निम्न शब्दों के विलोम-शब्द लिखिए- 4
(अ) आयात .........................
(ब) सज्जन ..........................
(स) आदि ...........................
(द) नूतन ............................
(8) निम्न वाक्यांशों के लिए कोई एक शब्द लिखिए- 4
(अ) दूसरों की भलाई करने वाला .......................
(ब) घर के पास रहने वाला ..............................
(स) साथ पढने वाला .....................................
(द) परीक्षा देने वाला .....................................
(9) निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए | 4
(अ) नानी याद आना .................................
(ब) लाल-पीला होना ...............................
(स) नौ दो ग्यारह होना ............................
(द) पीठ दिखाना ..................................
(10) निम्न शब्दों में कौनसा सर्वनाम है-
(अ) खुद ...................................
(ब) कोई ...................................
(स) क्या ....................................
(द) वह .....................................
No comments:
Post a Comment