हिन्दी व्याकरण कक्षा-7 प्रश्न पत्र

हिन्दी व्याकरण प्रश्न पत्र 

कक्षा-7

पूर्णांक-25 


नोट- (1) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है ।
        (2) सभी प्रश्नों के निर्धारितांक उनके सम्मुख अंकित हैं ।

प्रश्न संख्या 1 से 5 तक के प्रश्नों में सही उत्तर का क्रमाक्षर कोष्ठक में लिखिए ।

(1) मन के भावों को प्रकट करने और जानने के साधन को कहते हैं-  1
(अ)   शब्द   (ब)  भाषा  (स)  वाक्य   (द)   कथन     (         )
(2) भाषा को लिखने के लिए हम जिन चिह्नों का प्रयोग करते हैं,उन्हें कहते हैं- 1
(अ)  लिपि   (ब)  चिह्न   (स)  भाषा   (द)  वर्णमाला (         )
(3) हिन्दी भाषा की लेखन लिपि है- 1 
(अ)  गुरुमुखी  (ब)  रोमन  (स)  बंगाली  (द) देवनागरी (         )
(4) हिन्दी वर्णमाला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या है- 1 
(अ)  18  (ब)  22  (स)  25  (द)   33     (         )
(5) 'पर्यावरण' शब्द में उपसर्ग है-  1 
 (अ)  प   (ब)  पर   (स)  परि  (द)  उक्त में से कोई नहीं(         )
(6) निम्न के दो-दो पर्यायवाची शब्द-लिखिए-   4
(अ) संसार ..............................., ......................................
(ब) पहाड़ ................................., .....................................
(स) पुत्र ......................................, ....................................
(द) कमल .................................., ...................................
(7) निम्न के विलोमार्थक शब्द लिखिए-  4 
(अ) मानव ....................... 
(ब)  पाप .........................
(स) अमृत .....................
(द) अग्रज.....................
(8) निम्न के सन्धि-विच्छेद कीजिए- 4
(अ) राजर्षि................................ 
(ब) उमेश................................. 
(स) पवन ................................
(द) नीरज ...............................
(9) निम्न प्रत्ययों को जोड़कर नये शब्द बनाइए-    4
(अ) आई.............................. 
(ब)  ऐरा...............................
(स) क ................................
(द)  ईला ............................
(10) निम्न शब्दों को लिंग बदलकर लिखिए-  4
(अ) नायक .......................... 
(ब) भक्त ............................
(स) कवि.............................
(द) श्रीमान .......................... 

No comments:

काव्य-गुण