हिन्दी व्याकरण
विलोम शब्द प्रश्न-पत्र
विलोम
शब्द
(1) निम्न
में से ‘नय’ का विलोम-शब्द है-
(A) नयन (B) नत (C) अनय (D) उक्त में से कोई नहीं
(2) ‘अनुग्रह’
का विलोम-शब्द है-
(A) आग्रह (B) विग्रह (C) अधिग्रह (D) उक्त में से कोई नहीं
(3)
निम्लिखित शब्दों में से ‘उन्नत’ का विलोम-शब्द है-
(A) प्रोन्नत
(B) क्रमोन्नत (C) समोन्नत (D) अवनत
(4)
निम्न में से ‘विमुख’ का विलोम नहीं है-
(A) प्रमुख (B) सम्मुख (C) प्रतिमुख (D) उक्त में से कोई नही
(5)
निम्न में से ‘उत्कृष्ट’ का विलोम है-
(A) आकृष्ट (B) प्रतिकृष्ट (C) निकृष्ट (D) उक्त सभी
(6)
‘आतप’ का विलोमार्थक शब्द है-
(A) समातप (B) अनातप (C) प्रभा (D) छाया
(7)
‘नख’ का विलोमार्थक शब्द नहीं है-
(A) शीश (B) सिर (C) आनन (D) वक्ष
(8)
‘मुक्त’ का विलोम-शब्द है-
(A) उन्मुक्त (B) स्वतन्त्र (C) आबद्ध
(D) निबद्ध
(9)
निम्न में से ‘सलील’ का विलोमार्थक शब्द हैं-
(A) कलील (B) कुसलील (C) कनुस्लील (D) असलील
(10)
‘शुक्ल’ का विलोम-शब्द है-
(A) अशुक्ल (B) कृष्ण (C) विशुक्ल (D) निशुक्ल
(11)
निम्न में से सुमेलित विलोम युग्म नहीं हैं-
(A) ससीम-असीम (B) व्यास-समास (C)
रत-निरत (D) सदाशय-दुराशय
(12)
निम्न में से विलोमार्थक शब्द युग्म नहीं है-
(A) प्रयोग-उपयोग (B) उपयोग-अनुपयोग (C)
संयोग-वियोग (D) उदय-अस्त
(13)
निम्न में से विलोमार्थक युग्म है-
(A) उदय-प्रकट (B) इति-अंत (C) एकत्र-प्रकीर्ण (D) लोप-विलोप
(14) निम्न में से ‘चिर’ का विलोमार्थक शब्द है-
(A) दीर्घ (B) रुचिर (C) नवीन (D) अर्वाचीन
(15) निम्न में से ‘जंगम’ का विलोमार्थक शब्द है-
(A) अजंगम (B) जंगल
(C) सजंगम (D) स्थावर
(16) निम्न में से ‘चोर’ का विलोम है-
(A) स्तेन (B) अधोचर (C) राजपुरुष (D) उक्त में से कोई नही
(17) निम्न
में से ‘अभियुक्त’ का विलोम-शब्द है-
(A) अभिमुक्त (B) न्यायाधीश (C)
मुजरिम (D) बंचक
(18) ‘तम’ का विलोमार्थक शब्द है-
(A) आतप (B) शीत (C) मन्द (D) अंधकार
(19)
‘वाम’ का विलोम-शब्द है-
(A) आवाम (B) आयाम (C) अवाम (D) दक्षिण
(20)
निम्न युग्मों में से विलोमार्थी युग्म है-
(A) प्रीति-प्रेम (B) प्रज्ञ-विज्ञ (C)
पूर्व-उत्तर (D) मनुज-अनुज
उत्तर-माला
1 C 2
B 3
D 4 A 5 C
6 D 7 D 8 C 9 D 10 B
11 C 12 A 13 C 14 C 15 D
16 C 17 B 18 A 19 D 20 C
6 D 7 D 8 C 9 D 10 B
11 C 12 A 13 C 14 C 15 D
16 C 17 B 18 A 19 D 20 C
1 comment:
nice post
Post a Comment